मुंबई, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार हो गया है. जबरन वसूली के एक मामले में ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इकबाल के साथ चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अमर सिंह ने खोला राज- जानिये, मुलायम सिंह यादव किससे डरते हैं ?
शरद यादव का बड़ा दांव, बीजेपी को गुजरात मे दोबारा मात देने की चाल
विवादों में रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने उसे पूछताछ के लिए गिरफ़्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इकबाल पर अपने भाई के नाम से जबरन वसूली करने का आरोप है. ठाणे, उल्हासनगर और डोम्बिवली के बिल्डरों से जबरन वसूली की खबरें आ रही थीं. उन्ही में से एक बिल्डर ने सीधे ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से शिकायत की जिसके बाद ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने जांच कर कार्रवाई की है और मुंबई के नागपाड़ा से कासकर को गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया के संदेशों पर आंख बंद कर भरोसा न करें
श्वेतपत्र की आड़ में, योगी सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही- समाजवादी पार्टी
दाऊद के भाई इकबाल कास्कर के बारे में बताया जाता है कि 1993 में हुए बम विस्फोट के बाद इकबाल दुबई भाग गया था. बाद में प्रत्यर्पित कर उसे भारत में लाया गया था. लेकिन किसी भी आतंकवादी घटना में उसका हाथ नहीं मिला.
शिवपाल सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बताया डैमेज कंट्रोल का तरीका
गुजरात दंगा मामले मे, अदालत में पेश हुए अमित शाह, दिया ये बयान..