कोच्चि, फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के तकनीकी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के लिए कोच्चि के मुख्य स्टेडियम और अभ्यास संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण किया। फीफा प्रतिनिधिमंडल ने इस साल अक्टूबर में होने वाले टूर्नामेंट के लिए कोच्चि के आयोजन स्थल की तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की।
इस टूर्नामेंट के दौरान कोच्चि में एक प्री-क्वार्टर फाइनल, एक क्वार्टर फाइनल और छह क्वालीफाइंग मैचों का आयोजन होगा। फीफा प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, इस आयोजन स्थल की तैयारियां फीफा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत ही हो रही हैं। कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सुरक्षा कारणों के तहत सीटों की संख्या को 41,748 तक सीमित करने के लिए कहा गया है। फीफा के अधिकारी और अंडर-17 फुटबाल विश्व कप टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने इसकी घोषणा की और बताया कि कोच्चि में टूर्नामेंट की तैयारियों से फीफा प्रतिनिधिमंडल खुश है।