औरंगाबाद, अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में श्पत्नी पीड़ित पुरुष आश्रमश् समूह के सदस्यों ने यहां क्रांति चौक से मंडल अायुक्त कार्यालय तक मार्च किया।
मार्च में भाग लेने वाले अधिकांश पतियों का दावा है कि वे अपनी मनचढ़ी पत्नियों से प्रताड़ित एवं शोषित हैं। समूह के सदस्यों ने संत के वस्त्र पहनकर और मंडल अायुक्त कार्यालय के सामने इस संबंध में नियम बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
समूह की प्राथमिक मांगों में घरेलु हिंसा कानून मेें पति केंद्रित प्रावधान करनेए पुरुष आयोग की स्थापना करनेए सभी जिला मुख्यालय में पुरुष शिकायत निवारण केंद्र खोलनेए घरेलु हिंसा मामलों में प्रताड़ित पति की जांच करना तथा कानूनी प्रावधानों में ढील देने तथा पतियों की प्रताड़ना को रोकने के लिए सभी पुलिस थानों में झूठ जांच करने वाली मशीन रखने की मांग शामिल है।