अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव , 19 और 20 दिसम्बर को

अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव 19 और 20 दिसम्बर को राजस्थान के बीकानेर मंे पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय मंे आयोजित किया जायेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्राफेसर ए के गहलोत ने आज बताया कि लघु फिल्मोत्सव मंे विभिन्न देशांे की दस्तावेजी, एनीमेशन, छात्र वर्ग मंे लघु फिल्मंे, राजस्थानी लघु फिल्म, प्रदर्शित की जायंेगी। इनमंे निणार्यक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्मंे, चुनी जायंेगी और उन्हंे प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा और नकद पुरस्कार से भी नवाजा जायेगा।
लघु फिल्म महोत्सव के समन्वयक गोपाल सिंह चैहान ने बताया कि महोत्सव मंे बंगाली, असमी, मराठी, तेलुगू, तमिल, हिन्दी सहित विदेशी फिल्मंे पेश की जायंेगी इनमंे चयनित फिल्मांे का प्रदर्शन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button