अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल में चमक बिखेरने वाले यूपी के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

लखनऊ, द्वितीय एशियन अंडर-16 पुरुष वॉलीबाल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों अप्रतिम, कार्तिक, शिवम, आर्यन और आदेश सिंह ने दमदार प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया, वहीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी वॉलीबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर लखनऊ की अनन्या सिंह ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल दिवस के अवसर पर आयोजित डा. (मेजर) एनडी शर्मा खेल प्रतिभा अलंकरण समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इसी मंच से उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट एचटीटीपीएस://यूपीवीए/सीओ/इन का लोकार्पण भी किया गया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (चेयरमैन, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए वॉलीबाल को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए विशेष योजना की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में वॉलीबाल अभ्यास शुरू करवाया जाना चाहिए और हर ब्लॉक पर एक संयोजक नियुक्त कर नेट व बॉल की व्यवस्था कराने के लिए काम किया जाना चाहिए।

भारतीय वॉलीबाल महासंघ के महासचिव रामानंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब वॉलीबाल की नई प्रतिभाओं की भूमि बनता जा रहा है, जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक और मज़बूती से ले जाया जाएगा। प्रदेश के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देना है। इन खिलाड़ियों का सम्मान बाकी युवाओं को भी खेल के प्रति प्रेरित करेगा।

उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि वॉलीबाल के विकास में सबको मिलकर आगे आना होगा। यूपी में वॉलीबाल प्रगति की ओर अग्रसर है और इसका प्रमाण आज सम्मानित हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

Related Articles

Back to top button