अहमदाबाद, गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे बने रिवरफ्रंट पर आगामी आठ से 14 जनवरी तक उत्तरायण पर्व के मौके पर सालाना अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमे अमेरिका, रूस, आस्ट्रेलिया,फ्रांस, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ब्राजील और बेल्जियम समेत लगभग 31 देशों के 100 पतंगबाजों सहित पतंग के पेंच लडाने में सिद्धहस्त 186 पतंग करतबबाज भाग लेंगे।
राज्य पयर्टन निगम की ओर से आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन आठ जनवरी को राज्यपाल ओ पी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी करेंगे।
इस मौके पर अहमदाबाद नगर निगम संचालित स्कूलों के दो हजार छात्र सामूहिक रूप से सूर्यनमस्कार का प्रदर्शन भी करेंगे। एक सप्ताह तक चलने वाले इस पतंग महोत्सव में कोरियाए इजरायलए मलयेशियाए स्विटजरलैंडए श्रीलंकाए तुर्कीए वियतनामए थाईलैंडए स्पेनए सिंगापुरए कनाडाए नीदरलैंडए मकाऊए कंबोडियाए इटलीए पोलैंड और न्यूजीलैंड के भी पतंग विशेषज्ञ भाग लेंगे।