अंतिम मिनट में की गयी फेरबदल, शामिल हुई अगस्ता वेस्टलैंड- सीबीआई

नई दिल्ली, केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आरोप लगाया है कि वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख जे एस गुजराल ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए परिचालन आवश्यकता को दोहरे इंजन होने चाहिए से कम से कम दोहरे इंजन करने के लिए फेरबदल की थी जिससे 12 हेलीकॉप्टरों के सौदे के लिए बोली लगाने में अगस्ता वेस्टलैंड के प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ।