मुंबई , बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आज शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में अवकाश रहा, जिसके कारण कोई कामकाज नहीं हो सका।
देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ ही अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार भी बंद रहा है।
कारोबारियों का कहना है कि अब मंगलवार से सामान्य कामकाज होगा।
इसके बाद इसी सप्ताह 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर अवकाश रहने के कारण बीएसई और एनएसई के साथ ही अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कारोबार नहीं होगा।