Breaking News

अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने पर, मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के लगे नारे, हंगामा, तोड़फोड़

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज मेरठ दौरे के दौरान शेरगढ़ी गांव के आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए शराब की दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही योगी आदित्यनाथ के पोस्टर भी फाड़ दिये।

सहारनपुर दंगे पर बोलीं, मायावती- अपराध नियंत्रण, भाजपा के बस की चीज नहीं

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार मेरठ दौरे पर आये थे। हैलीकॉप्टर से खरखौदा पहुंच कर वहां गेहूं क्रय केंद्र और मलिन बस्ती का निरीक्षण करने के बाद वह शास्त्रीनगर क्षेत्र के गांव शेरगढ़ी से होकर लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मलिन बस्ती शेरगढ़ी का निरीक्षण करने पहुंचे तो बस्ती वासियों ने मुख्यमंत्री का खुले दिल से स्वागत किया। 15 मिनट निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री वापस लौट गए।

न्यायिक सेवा में दलितों और आदिवासियों को आरक्षण दिये जाने का प्रस्ताव, लालू यादव ने करवाया पारित

बस्ती के लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री पार्क में स्थापित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे लेकिन वह पार्क के पास से निकल गए। इससे भड़के युवक महिलाएं और बच्चे मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुख्य सड़क पर आ गए। युवकों ने सड़क पर लगे मुख्यमंत्री के होर्डिग उतारकर आग के हवाले कर दिये और जाम लगा दिया। हंगामे के बीच युवकों ने वहां से गुजर रही गाड़ियों पर पथराव भी किया। दो गाड़ियों के शीशे टूट गये। विरोध करने पर वाहन चालकों से अभद्रता की गई।

बदल जाएंगे विधानसभा चुनावों के परिणाम, कोर्ट ने अपने कब्जे में ली ईवीएम, कार्रवाई शुरू

 आक्रोशित लोगों ने शराब की दुकानों में तोड़ फोड़ करते हुए मुख्यमंत्री योगी के पोस्टर भी फाड़ डाले। आक्रोशित लोगों की शिकायत है कि बस्ती की शराब की दुकानों से लोग बहुत परेशान हैं और इस मामले पर मुख्यमंत्री ने किसी से बात तक नहीं की।

नियुक्ति के 19 दिन बाद ही, मायावती ने ,बसपा प्रदेश अध्यक्ष को, निष्कासित किया