अक्षय कुमार की इस कड़वी बात को आमिर खान भी मानते हैं सही!

akshay-salmanमुंबई,  अक्षय कुमार ने हाल ही में कॉफी विद करण के दौरान यह बात कही थी कि अगर सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान स्मोकिंग छोड़ दें तो उनसे बेस्ट कोई नहीं। अक्षय ने ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में उनका ही डंका बजेगा। आमिर खान से जब यह पूछा गया तो आमिर ने कहा कि वो अक्षय कुमार से पूरी तरह सहमत हैं।

आमिर कहते हैं- दरअसल, यही हकीकत है कि मैं खुद भी इस बुरी लत से परेशान हूं। मेरे घर में कोई नहीं चाहता कि मैं स्मोकिंग करूं, लेकिन मैं कुछ कर नहीं पा रहा हूं और अगर कोई भी मुझे यह सलाह देता है तो मैं मानता हूं कि वह बिलकुल सही राय ही दे रहे हैं। आमिर कहते हैं कि वह यह आदत छोड़ ही नहीं पा रहे हैं। जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज पर होती है तो वह नर्वस हो जाते हैं और ऐसे में वह नर्वसनेस में यह सब कर लेते हैं, लेकिन आमिर ने कहा है कि वह चाहते हैं कि भविष्य में वह यह आदत बंद कर दें तो उनके लिए बेहतर होगा, क्योंकि वो जानते हैं कि यह हानिकारक बापू है। आमिर की फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button