अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स का गाना रंग रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म स्काईफोर्स का गाना रंग रिलीज हो गया है।
फिल्म स्काईफोर्स में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर,सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अहम भूमिका है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है। वीर पहाड़िया इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का गाना रंग रिलीज हो गया है। यह गाना एक देसी पार्टी ट्रैक है, जिसे सतिंदर सरताज और जाहरा एस खान ने गाया है। इसका संगीत तनिष्क बागची ने तैयार किया है। इस गाने में अक्षय कुमार के साथ देव पहारिया, निमरत कौर और सारा अली खान हैं।

फिल्म स्काईफोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है,जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button