अक्षय कुमार को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाएंगे प्रियदर्शन

मुंबई, बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक प्रियदर्शन, खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं।

प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार को लेकर ‘हेरा फेरी’ सीरीज, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी कई कॉमडी फिल्में बनायी है।प्रियदर्शन एक बार फिर अक्षय को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं।प्रियदर्शन ने बताया कि वह अगले साल 2022 में अक्षय कुमार के साथ एक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

प्रियदर्शन ने बताया कि वह इसी साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह प्रॉजेक्ट आगे बढ़ गया। उन्होंने कहा, “हमें इस साल इसकी शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। यह पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म है और अब हम इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू करने की सोच रहे हैं।’

प्रियदर्शन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘हंगामा 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 23 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उनकी साल 2003 की इसी नाम की हिट कॉमेडी फिल्म की अगली कड़ी है। फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मीजान जाफरी की अहम भूमिकायें है।

Related Articles

Back to top button