अक्षय कुमार ने किया वीरप्पन पर लिखी किताब का विमोचन

मुंबई,  अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह आईपीएस अधिकारी के. विजय कुमार द्वारा वीरप्पन पर लिखी गई किताब का विमोचन कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। अक्षय ने बुधवार को ट्वीट कर विजय कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।

अक्षय ने लिखा, के. विजयकुमार जिन्हें मैं आदर्श मानता हूं, उनकी किताब वीरप्पन चेसिंग द ब्रिगेंड का विमोचन कर सम्मानित महसूस हुआ। के. विजय कुमार भारतीय पुलिस सेवा के एक पूर्व अधिकारी थे, जो 2004 के कोकून अभियान के लिए गठित विशेष कार्यबल के प्रमुख थे। इस अभियान के तहत वीरप्पन को मार गिराया गया था।

Related Articles

Back to top button