अखलाक हत्याकांड में वही लोग शामिल हैं जो लोग मुजफ्फनगर दंगों में शामिल थे -मुलायम सिंह यादव

Mulayam Singh Yadav
Mulayam Singh Yadav

दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर हुई हत्या पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने नया खुलासा किया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अखलाक हत्याकांड में वही लोग शामिल हैं जो लोग मुजफ्फनगर दंगों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि दादरी हत्याकांड को अंजाम देने वालों में एक राजनीतिक दल के तीन लोग शामिल हैं। उन्होने ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों की साजिश रची थी. उनके बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कुछ लोग राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कोई साजिश कर रहा है। अखलाक हत्याकांड सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि मुजफ्फरनगर में भी साजिश की गई थी और दादरी में भी की गई है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार इस हत्याकांड के दोषियों का नाम सामने आने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए यदि हमें अपनी सरकार की कुर्बानी भी देनी पड़ी तो हम देंगे.

Related Articles

Back to top button