फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह यहां आकर जो तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं उसको देखते हुए मैं जानना चाहता हूँ कि उन्हें यह सब जानकारी कौन देता है। उन्होंने गुजरात पर्यटन के एक विज्ञापन को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तो गधों के विज्ञापन भी आ रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि मैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से अपील करता हूं कि वे गुजरात के गधों का प्रचार करना बंद करें। गुजरात वाले टीवी पर गधों का प्रचार कराते हैं और यूपी में आकर श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं।
रायबरेली की रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि टीवी पर विज्ञापन आता है जिसमें एक गधा आता है। हम सदी के महानायक से कहेंगे कि गुजरात के गधों का प्रचार बंद करिये। गुजरात के लोग गुजरात के गधों का प्रचार कराते हैं। श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं, ना जाने कौन उनको ये सब बताता है। अब ऐड गधे के भी होने लगे, और सदी के महानायक (अमिताभ बच्चन) गधों का प्रचार कर रहे हैं। देश कहां जा रहा है. मुख्यमंत्री ने विज्ञापन की सामग्री को पढ़कर भी सुनाया।