लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगायी। इसमें होम्योपैथिक के 300 डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ हाईकोर्ट के सरकारी वकीलों की फीस बढ़ाेत्तरी, सुपारी, कत्था पर एक लाख रुपए तक की खरीद पर वैट लगाने के साथ ही दाल की स्टाक लिमिट 3 महीने तक बढ़ाने के प्रस्ताव को भी शामिल हैं।
पत्रकारों को फ्लैट सब्सिडी बिल कैबिनेट से पास हो गया है।आरटीई के तहत जिन बच्चों का एडमिशन हुआ उन्हें किताब, स्कूल ड्रेस यूपी सरकार देगी।सरकारी अधिवक्ताओं की फीस बढ़ने के साथ – साथ शिल्पकारों की पेंशन में इजाफा होगा।
अखिलेश यादव कैबिनेट के प्रमुख फैसलों मे तिलहन अनुदान को मंजूरी मिली है। साथ ही भदोही कार्पेट के विकास के लिए भी सरकार पैसे देगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम यूपी की खुशहाली के लिए काम करेंगे। हमें जन जन तक सरकार के विकास कार्य पहुंचाने होंगे।