अखिलेश गुट ने, चुनाव आयोग में पेश किया सपा पर अपना दावा

ramgopal-yadav-580x395नई दिल्ली,  समाजवादी पार्टी के अखिलेश खेमे की तरफ से रामगोपाल यादव,  समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर अपना दावा ठोंकने  चुनाव आयोग पहुंचे. इससे पहले एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर अपना दावा पेश किया था.

समाजवादी पार्टी में जारी वर्चस्व की जंग मे, अखिलेश यादव का खेमा चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर अपना दावा पेश करने पहुंचा.  रामगोपाल यादव ने दो सौ पांच विधायक, 15 सांसद और 56 एमएलसी की लिस्ट के साथ डेढ़ लाख पन्नों के दस्तावेज चुनाव आयोग को सौंपे. रामगोपाल यादव ने  7 कार्टून में 4716 डेलिगेट्स के एफिडेविट चुनाव आयोग का सौंपे और आयोग को बताया कि असली समाजवादी पार्टी वही है जिसके अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं. चुनाव आयोग ने मुलायम और अखिलेश पक्ष को ‘साइकिल’ चुनाव निशान पर किए गए दावे के पक्ष में साक्ष्य पेश करने के लिए नौ जनवरी तक का समय दिया है.

रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि उनके पास 229 में से 212 विधायकों, 68 विधान परिषद सदस्यों में से 56 और 24 सांसदों में से 15 के दस्तखत हैं. इसके अलावा 5,000 प्रतिनिधियों में से अधिकांश के दस्तखत हैं. ‘‘इससे स्पष्ट हो गया है कि असली एसपी कौन सी है.’’

Related Articles

Back to top button