Breaking News

अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने मायावती की मां के निधन पर जताया शोक

लखनऊ , बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की मां के निधन पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां रामरती का शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं।

मायावती के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुये अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी का देहावसान, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।”

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती वाड्रा ने भी ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें। ॐ शांति।”