लखनऊ, आज शाम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ने का एेलान करेंगे। सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी पूरी तरह से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस फैसले के साथ है।पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का ऐसा मानना है कि अखिलेश यादव के खुद विधानसभा चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं के मनोबल पर बहुत अच्छा असर पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार, आज शाम तक यह एलान कर दिया जाएगा कि अखिलेश यादव लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। वह लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पहले उस सीट के लिये सांसद धर्मेन्द्र यादव के भाई अनुराग यादव का नाम फ़ाइनल हुआ था। अनुराग यादव , फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का काम देख रहें हैं। लेकिन फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इच्छा को देखते हुये निर्णय बदल गया। अब यह लगभग फाइनल हो गया है कि अखिलेश यादव ही सरोजनीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।