लखनऊ, समाजवादी पार्टी की ओर से व्यापक स्तर पर रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमे भारी संख्या मे रोजेदारों ने भाग लिया.
बतौर, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से यह उनकी पहली इफ्तार पार्टी हुई. 1992 में सपा के गठन के बाद, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा इफ्तार पार्टियों की परंपरा को शुरू किया गया जो भारी भीड़ और शानदार इंतजामात के कारण हमेशा चर्चा मे रहीं.
नए अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी की उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुये शानदार आयोजन किया.जिसमें छोटे-बड़े सब शिरकत करते दिखे. समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर विक्रमादित्य मार्ग पर बड़े-बड़े पंडाल मे रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया.प्रदेश कार्यालय के अंदर स्टील फ्रेमिंग के बड़े टेंट लगाए गए जिसमे शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही प्रकार के भोजन की व्यवस्था थी.
इफ्तार कार्यक्रम में खालिद रशीद फरंगी महली, जफरयाब जीलानी, कमाल अख्तर जैसे मुस्लिम नेताओं के अलावा सपा नेताओं अहमद हसन, किरणमय नन्दा, नरेश अग्रवाल, अभिषेक मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, रामगोविंद चौधरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं ने शिरकत की. लेकिन समाजवादी पार्टी के रोजा इफ्तार कार्यक्रम में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह और आजम खां ने शिरकत नहीं की.