लखनऊ, यूपी में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऑडिटोरियम भी होगा, जहां देश-विदेश के संगीतकार अपना लाइव कंसर्ट कर सकेंगे। ये ऑडिटोरियम आगरा या लखनऊ में बनाया जाएगा। पश्चिमी शास्त्रीय संगीत को लोगों के बीच पहुंचाने वाले जुबिन मेहता ने भारत में ऐसा कोई ऑडिटोरियम नहीं होने पर दुख जताया था। जिसका मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री ने जुबिन मेहता से बात कर यूपी में ऐसा ऑडिटोरियम बनाने पर हामी भरी है। उन्होंने जुबिन से पूछा है कि वह अपनी जरूरतें और मूलभूत सुविधाओं को बताएं ताकि ऐसा ऑडिटोरियम बनाया जा सके। उन्होंने जुबिन से कहा है कि वह एक टीम भेजे जो साइट देख कर बताए कि ऑडिटोरियम कैसा होना चाहिए, बाकी काम हम करेंगे। ध्यान रहे, जुबिन ने एक साक्षात्कार में दुख जताया था कि भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर के लाइव कंसर्ट के लिए बुनियादी ढांचे की कमी है। वह कंसर्ट करते तो हैं लेकिन उनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात नहीं होती। इसे पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ने जुबिन से बात की थी।