लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में शुरू की गई इस धार्मिक योजना को योगी सरकार मे बंद कर दिया हैं. यह बुजुर्गों यात्रियों के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना थी.
पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में शुरू की गई धार्मिक श्रवण यात्रा को योगी सरकार ने बंद कर दिया है. सरकार का कहना है कि आर्थिक बोझ बढ़ने की वजह से जनहित में यह फैसला लिया गया है. बस्ती से बीजेपी के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए सवाल पूछा कि बुजुर्गों को मुफ्त में धार्मिक यात्रा करवाने वाली योजना श्रवण यात्रा के तहत रजिस्ट्रेशन क्यों बंद है.
इस सवाल के जवाब में योगी सरकार में धार्मिक मामले के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि योजना को जनहित में बंद किया गया है, क्योंकि इसकी वजह से सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ रहा था. भविष्य में इसे फिर से शुरू करने की फ़िलहाल कोई योजना नहीं है. पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार में इस श्रवण यात्रा को शुरू किया गया था. इसके तहत बुजुर्गों को मुफ्त में धार्मिक यात्रा पर ले जाया जाता था.