लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने यूपी की योगी सरकार पर जनहित मे कोई काम न करने का आरोप लगाया है। सपा के अनुसार,
अखिलेश यादव ने प्रदेश की तरक्की को जिस ऊंची मंजिल पर पहुंचाया उसके आगे की लकीर खींचना तो दूर उल्टे उनके काम पर भाजपा के दिन कट रहे हैं।
पेट्रोल मे मोदी सरकार का खेल- दाम से ज्यादा आप दे रहें हैं टैक्स, जानिये कैसे?
जेएनयू के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव मे भी, बीजेपी की एबीवीपी की हार
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकारें पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर काम कर रही हैं। उत्तर प्रदेश की सत्ता में आए छः माह अभी पूरे होने को हैं लेकिन भाजपा अपनी एक भी परियोजना अब तक चालू नहीं कर सकी है। अखिलेश यादव ने प्रदेश की तरक्की को जिस ऊंची मंजिल पर पहुंचाया उसके आगे की लकीर खींचना तो दूर उल्टे उनके काम पर भाजपा के दिन कट रहे हैं।
गुजरात दंगे से जुडे मामले में अमित शाह को सम्मन जारी, 18 सितंबर को होना है पेश
यूपी- 13 उपजिलाधिकारियों के तबादले , देखिये सूची
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश को पिछड़ा बताकर देश-विदेश में उसकी बदनामी करा रहा है। जबकि अखिलेश यादव ने राज्य का मान बढ़ाया। उन्होंने मेट्रो ट्रेन चलाई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाकर उन्होंने उदाहरण पेश किया कि सड़क तरक्की की राह खोलती हैं। उनके समय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम तथा अन्य निर्माण कार्य संपन्न हुए।
कर्जमाफी के नाम पर, किसानों से धोखा कर रही योगी सरकार- समाजवादी पार्टी
गुरूग्राम नगर निगम चुनाव- भाजपा के घोषित प्रत्याशियों मे, एक तिहाई यादव
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने विश्वस्तरीय यूपी 100 नं० डायल पुलिस सेवा शुरू की जिससे प्रेरित होकर अब हरियाणा में भाजपा के मुख्यमंत्री जी लागू कर रहे हैं। भाजपा के नेता इन परियोजनाओं के संबंध में बेसिर-पैर के, निराधार और अनर्गल आरोप लगा रहे है। यह प्रदेश की अस्मिता पर हमला है।
बीएसएनएल का मोबाइल टावर कारोबार होगा अलग, निजीकरण की सुगबुगाहट
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार तंत्र की खोली पोल
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव ने प्रदेश की प्रगति के लिए बुनियादी ढांचा विकसित कर जो कदम उठाए उत्तर प्रदेश की जनता आज भी उनको याद करती है। इससे भाजपाई चिढ़े हुए हैं। इसीलिए भाजपा सरकार अखिलेश जी की परियोजनाओं का दुबारा उद्घाटन कर उन्हें अपनी उपलब्धि बताने की कोशिश में लगे हैं। समाजवादी सरकार ने किसानों के हित में बजट का 75 प्रतिशत रखा था। किसानों को तमाम सुविधाएं दी थी। अब किसानों की कर्जमाफी के नाम पर उनको 9 पैसे और 84 पैसे देकर अपमानित किया जा रहा है। ऐसा भद्दा मजाक तो कभी भी किसानों के साथ नहीं हुआ।
कांशीराम इको गार्डन की उपेक्षा पर मायावती चिंतित, दी योगी सरकार को चेतावनी
मायावती का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला, शिक्षामित्रों के प्रति जतायी सहानुभूति