अखिलेश यादव के फैसले से, सपा कार्यकर्ताओं और टिकट के दावेदारों मे खुशी की लहर
October 21, 2017
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिससे कार्यकर्ताओं और टिकट के दावेदारों मे खुशी की लहर दौड़ गयी है. उन्होने कहा है कि नगर निकाय चुनाव मे समाजवादी पार्टी किसी भी राजनैतिक दल से गठबंधन नही करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी.
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी मे होने वाले नगर निकाय चुनाव समाजवादी पार्टी अकेले ही लड़ेगी. नगर निकाय चुनाव मे कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नही होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करके निकाय चुनाव लड़ने का कोई सवाल नहीं उठता है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि साइकिल चुनाव चिह्न पर ही प्रत्याशी पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव लड़ेंगे.
अखिलेश यादव के इस फैसले से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और टिकट के दावेदारों मे खुशी की लहर दौड़ गयी है. सपा कार्यकर्ता इसे शुभ संकेत बता रहें हैं. सपा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता का कहना है कि इस निर्णय से अखिलेश यादव का आत्म विश्वास झलकता है. विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस के साथ गठबंधन होने से गठबंधन वाली सीटों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और मतदाता दोनों ही भ्रमित थे.
मेयर टिकट के एक मजबूत दावेदार के अनुसार, बीजेपी की सरकार से नाराज जनता के लिये अब समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है. गठबंधन न होने से सपा को इसका पूरा फायदा मिलेगा. अखिलेश यादव के इस फैसले का असर मेयर और पार्षद के टिकट के दावेदारों की संख्या पर भी पड़ा है. इस बार भारी संख्या मे टिकट के लिये आवेदन आ रहें हैं.