अखिलेश यादव के बाद अब उनके करीबी का सरकारी बंगला खाली
June 8, 2019
लखनऊ,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब उनके बेहद करीबी माने जाने वाले सोमेश यादव उर्फ फ्रैंक हुजूर को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा है।
लंबे समय से अडंगा लगा रहे फ्रैंक हूजूर को आज बंगला खाली करना ही पड़ा। लखनऊ की पॉश दिलकुशा कॉलोनी में उनको बतौर सीएम सलाहकार बंगला बी-5 आवंटित किया गया था। जहां पर वह 38 बिल्लियों के साथ रहते थे। तमाम नोटिस के बाद भी जब उन्होंने बंगला खाली नहीं किया तो आज राज्य संपत्ति विभाग फोर्स के साथ वहां पहुंची और बंगला खाली कराया।
राज्य संपत्ति विभाग की टीम ने सरकारी बंगला में अनिधिकृत रूप से रह रहे तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश यादव उर्फ फ्रैंक हुजूर का आवास खाली कराया। आज भी सोमेश यादव उर्फ फ्रैंक हुजूर ने राज्य संपत्ति विभाग से एक हफ्ते की मोहलत मांगी। उनकी कोई दलील नहीं सुनी गई। पुलिस फोर्स के साथ राज्य संपत्ति विभाग ने बंगला खाली कराने की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और बच्चे बाहर गए हुए हैं इसलिए एक सप्ताह का वक्त दिया जाये।
विशेष सचिव एवं राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने बंगला खाली कराने आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को फोर्स मांगने का पत्र भी भेजा था। दिलकुशा कालोनी में टाइप फाइव के बंगला बी-5 को खाली कराने के लिए टीम सीओ कैंट के नेतृत्व में पहुंची। इस आवास परिसर में मौजूद सामान को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सूची बनाकर कक्ष में रखवाया गया। राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी, सुधीर कुमार रूंगटा को उत्तर प्रदेश शासन ने प्राधिकृत किया।