अखिलेश यादव के बुलाने पर भी क्यों नही मिला, टीपू भैय्या का ये कट्टर समर्थक
February 5, 2018
वाराणसी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाहनेवालों को अपने प्रिय नेता से मिलने का जबर्दस्त क्रेज रहता है। लेकिन वाराणसी मे कुछ एेसा वाकया हुआ कि अखिलेश यादव के सामने उनका कट्टर समर्थक हो और अखिलेश यादव उसे बुला रहें हो लेकिन वह उनसे न मिल पाये।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वाभिमान रैली को संबोधित करने रविवार को वाराणसी पहुंचे। जहां समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। हजारों कार्यकर्ताओं में एक कार्यकर्ता कुछ अलग ही नजर आ रहा था। यह शख्स अपनी पीठ पर अखिलेश भैया , मुलायम सिंह और डिंपल यादव का टैटू गुदवाये आकर्षण का केंद्र बना रहा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर जब शख्स पर पड़ी तो उन्होने उसे इशारे से बुलाया। लेकिन काफी भीड़ होने की वजह से सुरक्षाकर्मियों ने इसे रोका। लेकिन वह कहां रूकने वाला था,वह सुरक्षा घेरा तोड़कर आगे पहुंचा, लेकिन देर हो चुकी थी, भारी भीड़ होने की वजह से अखिलेश यादव तब तक कार में बैठ गए और मुलाकात नहीं हो सकी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस जबर्दस्त फैन का नाम है विनोद जायसवाल। आयर गांव के रहने वाले 44 वर्षीय विनोद जायसवाल आटो मालिक हैं , वह मुलायम सिंह यादव परिवार के 25 साल पुराना फैन है। अखिलेश यादव को लेकर दीवानगी इस हद तक है कि 10 हजार रुपए खर्च करके विनोद जायसवाल ने अखिलेश यादव का , डिंपल यादव और मुलायम सिंह का चित्र और नाम का टैटू गुदवाया। इसके लिये उन्हे करीब 2 दिनों तक 9 घंटे 50 मिनट का दर्द सहना पड़ा।
विनोद जायसवाल की दिली इच्छा मुलायम सिंह और अखिलेश यादव से मिलने की है। उन्हे जब पता चला कि वाराणसी मे अखिलेश यादव की रैली है, तो वह अखिलेश यादव से मिलने के जुनून मे पहुंच गए। लेकिन अपने नेता के बुलाने के बावजूद भी नही मिल पाये।