नयी दिल्ली, जब विरोधी भी काम की तारीफ करने लगें तो समझ लीजिये कि बंदे मे कुछ तो एेसा है जो उसे दूसरों से अलग करता है. यह बात अब यूपी के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पूरी तरह फिट बैठ रही है. भाजपा और शिवसेना जैसे संगठनों से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के मतभेद जगजाहिर हैं. विचारधाराओं मे छत्तीस का आंकड़ा है. िसके बावजूद शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव के काम की प्रशंसा करने से अपने को रोक नही पाये. उद्धव ठाकरे ने अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें उत्तरप्रदेश में एक और मौका मिलना चाहिए.
शिवसेना प्रमुख ने इंडिया टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा, ‘‘ अखिलेश की तारीफ क्यों न करुं, अखिलेश काम अच्छा कर रहे हैं, तो अखिलेश को एक मौका मिलना चाहिए.” शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम करने के तरीके से खासे प्रभावित नजर आये. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीना कितने इंच का है उससे कोई लेना देना नहीं है, लेकिन सीने में दिल होना चाहिए.