अखिलेश यादव के समर्थन मे उतरीं ये मुख्यमंत्री

कोलकाता, लखनऊ हवाई अड्डे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रोके जाने की घटना की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नेताओं के ‘‘अहंकारी रवैये के कारण’’ ऐसा हुआ।

बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘‘मैंने अखिलेश यादव से बात की है। हम सबने छात्रों को संबोधित करने के लिए अखिलेश को जाने की इजाजत नहीं देने पर तथाकथित भाजपा नेताओं के अहंकारी रवैये की निंदा की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में लोकतंत्र कहां है ? और वे हर किसी को सीख दे रहे हैं !’’

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इलाहाबाद जाने के लिए निकले थे, लेकिन लखनऊ हवाई अड्डे पर उन्हें रोक दिया गया। राज्य और देशभर में विपक्षी दलों ने घटनाक्रम की आलोचना की है । यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इलाहाबाद जाने वाले थे।

Related Articles

Back to top button