अखिलेश यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर किया बड़ा खुलासा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सपा के सदस्यता अभ‌ियान में आज  राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने प्राथम‌िक सदस्यता ली. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अ‌ख‌िलेश यादव ने भाजपा सरकार पर न‌िशाना साधा. अख‌िलेश ने कहा कि आगरा और सहारनपुर की घटनाएं क्या बीजेपी को नहीं द‌िखाई दे रहीं. इलाहाबाद में बे‌ट‌ियों का गैंगरेप करने के बाद पूरे पर‌िवार को मार डाला गया.

सपा सरकार में झूठा बदायूं केस तो बहुत उछाला गया था. अख‌िलेश ने कहा कि आजकल भगवा रुमाल रख लेना ही सत्ता के ल‌िए काफी है. थानों में भी भगवा अंगौछों की पहुंच बढ़ गई है. वहीं एक्सप्रेस वे पर योगी सरकार के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा, जो एक्सप्रेस वे पर चलेगा वो सपा को वोट देगा. अख‌िलेश ने सवाल उठाया, जो काम हमने क‌िया उससे अच्छा काम कब करोगे.

 

Related Articles

Back to top button