Breaking News

अखिलेश यादव ने कहा, छुट्टा और जंगली जानवरों की समस्या के समाधान में भाजपा सरकार विफल

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लोगों की छुट्टा और जंगली जानवरों के हमलों से लगातार मौतें हो रही है। छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान करने में केंद्र और प्रदेश की दोनों डबल इंजन सरकारें फेल हो चुकी हैं।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ़ आने को मजबूर हो रहे हैं। जिससे आम जनमानस का जीवन ख़तरे में पड़ गया है। राजधानी के ही रहमानखेड़ा में दो महीने से बाघ के कारण पूरे इलाके में दहषत है। किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। सरकार का पूरा अमला बाघ पकड़ने में नाकाम साबित हुआ है।

उन्होने कहा कि बुधवार को ही एटा के थाना कोतवाली देहात के समदपुरा गांव में एक सांड के हमले में चार किसान घायल हो गयें। एटा में ही एत्मादपुर में सांड से टकराने के कारण एक छात्र की मौत हो गयी। बीते सोमवार को शाहजहांपुर के बंडा में छुट्टा पशु से बचने के प्रयास में पेड़ से टकरा कर मोटर साइकिल सवार दो युवकों की जान चली गयी। उत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं का कहर जारी है। इन मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार हैं। छुटटा जानवरों से प्रदेश भर में सैकड़ों मौतें हो चुकी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों को मुआवजा दे और छुट्टा जानवरों, सांडों और जंगली जानवरों से लोगों की जान और किसानों की फसल बचाने के लिए समाधान तलाशे। झूठे वादों से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है।