अखिलेश यादव ने कहा दोस्ती जारी रहेगी, जुड़ेगा एक और नया दोस्त?
November 11, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी दोस्ती जारी रहेगी. वही अखिलेश यादव ने एक नया खुलासा करते हुए कहा कि हार्दिक पटेल से भी आने वाले दिनों में दोस्ती हो जाएगी.अखिलेश यादव ने कहा की सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन आगे भी जारी रहेगा.
लखनऊ के होटल ताज में आयोजित हिंदुस्तान शिखर समागम में शिरकत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “ वे कभी दोस्त नहीं बदलते. उनकी और राहुल गांधी की दोस्ती आगे भी जारी रहेगी.”
अखिलेश यादव ने कहा कि अब परिवार में कोई झगड़ा नहीं है. कुर्सी के जाने के बाद लड़ाई भी खत्म हो गई. अखिलेश यादव ने कहा कि हम आने वाले समय में जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे. फिलहाल अभी संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैने उद्घाटन का उद्घाटन कभी नहीं किया वहीं भगवान राम की कृपा थी, कि हमने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. अखिलेश ने योगी सरकार पर बोलते हुए कहा कि जो काम समाजवादियों के किया वहीं काम का उद्घाटन यूपी सरकार कर रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि कृष्ण के साथ भगवान राम भी हमारे हैं. उनका कहना है कि दोनों भगवान विष्णु के ही अवतार हैं.