गांधीनगर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुजरात से अपना 5 हजार साल पुराना रिश्ता बताया है। अखिलेश यादव ने गुजरात के जामजोधपुर, लालपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
निकाय चुनाव परिणामों को लेकर, मुलायम सिंह यादव ने दिया बड़ा बयान
निकाय चुनाव परिणामों मे भाजपा की बाजीगरी पर, प्रो ० रामगोपाल यादव का पोल खोल
समाजवादी पार्टी 7 दिसम्बर को, सभी जिलों मे डीएम आफिस पर देगी धरना, जानिये क्यों?
एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात से उनका 5 हजार साल पुराना रिश्ता है। हम ब्रजभूमि से यहां द्वारिकाधीश जी का आशीर्वाद लेने आये हैं। अब यहां भी समाजवादी पार्टी का पौधा रोप दिया है। उन्होने कहा कि गुजरात के लोग भले और उद्यमी है। गुजरात की धरती के लाल गांधी जी और सरदार पटेल की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका थी। समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने वाली पार्टी है जिसकी प्राथमिकता में गांव, किसान और गरीब है।
बीजेपी के हाथ से निकल सकता है गुजरात- एबीपी न्यूज-सीएसडीएस का ऑपिनियन पोल
पंकज यादव का सपना साकार, अब अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलेंगे
शरद यादव-अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की समाप्त
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विगत तीन दिनों से गुजरात में हैं। उन्होने गुजरात विधान सभा के चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में राजकोट, द्वारिका, जामनगर आदि जनपदों में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र, समाजवाद और सामाजिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के चुनावों में ‘गुजरात माडल‘ को तो खूब बेचा पर हकीकत यह है कि विकास के जितने कार्य उत्तर प्रदेश में हुए उतने दो दशक में भी गुजरात में शुरू नही हुए हैं। भाजपा सिर्फ लोगों को बहकाने और समाज को तोड़ने का काम करती हैं।
खजांची पर बरसी अखिलेश यादव की कृपा, लिया ये बड़ा फैसला….
अखिलेश यादव बीजेपी के विकास की गुजरात मे खोल रहें हैं पोल
गुजरात में भी मायावती बीजेपी से छिनेगी सीट,जानिए रणनीति
गुजरात में समाजवादी पार्टी के श्री जेठाभाई धोरावी (राजकोट) से, श्री महेंद्र शंकर यादव पारडी (बलसार),से श्री मोहन रावडिया जामजोधपुर (जामनगर) तथा श्री शैलेंद्र भाई जोशी मंडवी (कच्छ) विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है। इनके सहयोग एवं समर्थन में सर्व श्री किरनमयनंदा एवं धर्मेंद्र यादव सांसद, सहित सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया, संजय लाठर, अतुल प्रधान, रामवृृक्ष सिंह यादव, संग्राम सिंह यादव, राजपाल कश्यप, विकास यादव, उदयवीर सिंह, नफीस अहमद, दिलीप यादव, राजेश यादव राजू, अरविंद प्रताप यादव, राकेश कुमार गुड््डू यादव, दिलीप यादव, अरूण यादव, अमित यादव, परवेज अली, शशांक यादव, जगदेव सिंह यादव, संतोश यादव सनी तथा अशोक देव विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है।