अखिलेश यादव ने घोषित की सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, देखिये किसका कद बढ़ा, किसका घटा
October 16, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की 55 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है. नई कार्यकारिणी में एक उपाध्यक्ष, प्रमुख महासचिव सहित 10 महासचिव बनाए गए हैं. संजय सेठ समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे.
नई कार्यकारिणी में अखिलेश यादव के अलावा टाप तीन मे किरनमय नंदा, प्रोफेसर राम गोपाल यादव और आजम खान शामिल हैं. लेकिन नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने जगह नहीं दी है. नई कार्यकारिणी में किरनमय नंदा उपाध्यक्ष और प्रोफेसर राम गोपाल यादव प्रमुख महासचिव बनाए गए हैं.
कार्यकारिणी में बनाए गए 10 महासचिव मेंसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां, नरेश अग्रवाल के साथ रवि प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र नागर, बलराम यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन और रमाशंकर विद्यार्थी राजभर के नाम प्रमुख हैं.
नई कार्यकारिणी में अखिलेश यादव ने 10 सचिव भी नियुक्त किए हैं. इनमें जो एंटोनी, रामपूजन पटेल, डॉ मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, अभिषेक मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, रमेश प्रजापति, पीएन चौहान, अरुणा कोरी, जावेद आब्दी के नाम प्रमुख हैं.
जया बच्चन, अहमद हसन, राम गोविंद चौधरी के साथ अबु आसिम आजमी, चंद्रपाल सिंह यादव सहित 24 सदस्य होंगे. छह विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. इनमे अल्ताफ अंसारी, किसान सिंह सैंथवार, व्यास गौड़, अक्षय यादव, मोहम्मद इकबाल कादरी और शिव कुमार राठौर शामिल हैं.