अखिलेश यादव ने छात्र नेताओं को किया सम्मानित, लखनऊ मे करेंगे बड़ा युवा सम्मेलन
October 23, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज युवाओं से समाजवादी आंदोलन से जुड़ने का आह्वाहन किया। उन्होने कहा कि बिना युवाओं के देश मे कोई नया काम नही हो सकता है। देश मे परिवर्तन लाने का काम नौजवान ही कर सकता है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जीते छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव और समाजवादी छात्रसभा के अन्य निर्वाचित सदस्यों को सम्मनित किया। उन्होने कहा कि बिना युवाओं के देश मे कोई नया काम नही हो सकता है। देश मे परिवर्तन लाने का काम नौजवान ही कर सकता है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि सबसे ज्यादा युवा समाजवादी पार्टी से जुड़ा है। पार्टी के साथ बड़ी संख्या मे नौजवान जुड़ा है, इतना किसी भी दूसरी पार्टी मे नही है। इस अवसर पर, उन्होने युवाओं से बड़ी संख्या मे समाजवादी आंदोलन से जुड़ने का आह्वाहन किया।
अखिलेश यादव ने लखनऊ मे एक बड़ा युवा सम्मेलन करने का संकेत देते हुये कहा कि लखनऊ मे भारी संख्या मे नौजवान जुटें। सब लोग देखें और जानें कि समाजवादी पार्टी से कितना नौजवान जुड़ा है। इसके लिये अगले साल लखनऊ मे किसी बड़े मैदान मे इकट्ठा हों। जगह का इंतजाम हमारे द्वारा कराया जायेगा।
बीजेपी पर एक बार फिर बड़ा हमला करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को केवल समाजवादी पार्टी ही रोक सकती है। ये जेब मे ओपियम लेकर चलतें हैं. उन्होने कहा कि अंग्रेजी मे ओपियम कहना अच्छा लगता है, हिंदी मे अफीम बोलना ठीक नही लगता है। अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात में सपा गठबंधन से 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी जगह समाजवादी पार्टी कांग्रेस को समर्थन देंगी।