अखिलेश यादव ने जताया निषाद पार्टी और पीस पार्टी के प्रति आभार, जानिये क्यों ?
December 13, 2017
लखनऊ , समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में सिकंदरा विधानसभा सीट के लिये हाेने वाले उपचुनाव मेें सपा प्रत्याशी का समर्थन के लिये निषाद पार्टी और पीस पार्टी के प्रति आभार जताया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती देने आैर सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर करने के लिए निषाद पार्टी और पीस पार्टी द्वारा उनके दल के प्रति दिखायी गयी एकजुटता एक मिसाल है। इसके लिये वह दोनो दलों के प्रति आभार व्यक्त करते है।
कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान के समर्थन में निषाद पार्टी और पीस पार्टी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारनेए वोटों का बंटवारा रोकने और भाजपा के मंसूबों को नाकाम करने के लिए उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील की हैं। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅक्टर संजय कुमार निषाद और पीस पार्टी के अध्यक्ष डाॅक्टर मोहम्मद अयूब ने आज एक प्रेस कांफ्रेस में यह घोषणा की।
डाॅ0 मोहम्मद अयूब और डाॅ0 संजय निषाद ने कहा कि वंचित समाज विशेषकर ओबीसीए दलित और मुसलमान केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के उत्पीड़न के शिकार हैं। दोनों पार्टियों का यह प्रयास है कि विपक्ष को एकजुट कर जनविरोधी भाजपा को सत्ता से बाहर करें। सामाजिक न्याय की ताकतों को बल देकर ही यह संभव होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने नौ माह के कार्यकाल में जनहित का कोई काम नहीं किया हैं। उन्होंने सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे सिकन्दरा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान को बहुमत से विजयी बनाएं। इस तरह जनता अपने आक्रोश को वोट में बदलकर भाजपा को करारा जवाब दे सकेगी।