फर्रुखाबाद, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने, आज फर्रुखाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद ही भाजपा वालों का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है.
फर्रुखाबाद में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार कहा था कि उन्हें ब्लड प्रेशर नपवाना है. मैं कहता हूं कि जब बीजेपी को पहले चरण में ब्लड प्रेशर नपवाना पड़ रहा है तो अभी तो बहुत चरण बाकी हैं. बीजेपी के सभी नेताओं को ब्लड प्रेशर चेक करवाने पड़ेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि रेडियो पर हमने खूब सुनी मन की बात, लेकिन अभी तक जनता नहीं जान पायी उनके मन की बात. नोटबंदी को लेकर भी अखिलेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसके कारण कई लोगों की जान चली गयी. इससे आम लोगों को बहुत परेशानी हुई.