लखनऊ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश की जनता को एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ के नये ओ0पी0डी0 भवन को नये वर्ष के तोहफे के रूप में सौंपा। इसके अलावा संस्थान का बहुमंजिला केन्द्रीय पुस्तकालय एवं सभागार काॅम्प्लेक्स भी लोकार्पित किया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की प्रदेश सरकार एवं एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ के अथक प्रयासों के फलस्वरूप नया ओ0पी0डी0 भवन निर्मित हो पाया है। 05 मंजिली इस इमारत में प्रथम से चतुर्थ तल तक 15 विभागों की ओ0पी0डी0 का निर्माण किया गया है, जिसमें कुल 144 कमरे बनाए गए हैं। इसी प्रकार 100.65 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला केन्द्रीय पुस्तकालय एवं सभागार काॅम्प्लेक्स बनाया गया है। इस परियोजना में पुस्तकालय भवन के अतिरिक्त 400 सीटों वाला एक सभागार तथा 150 सीटों वाले 04 लेक्चर हाॅल स्थापित किए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि एस0जी0पी0जी0आई0 में प्रतिवर्ष लगभग 95 हजार नये मरीज तथा लगभग 3.90 लाख पुराने मरीज ओ0पी0डी0 में आते हैं। ओ0पी0डी0 में बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए नये ओ0पी0डी0 भवन का निर्माण कराया गया है।