Breaking News

अखिलेश यादव ने फिर दिखायी दरियादिली, पिता बोला-जिंदगी भर नही भूलेंगे, यह अहसान

 लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन गरीब , पीडित, बेसहारा, लाचार लोगों की मदद करने के उनके स्वभाव मे कोई परिवर्तन नही आया है. एक बार फिर, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ी दरियादिली दिखाते हुए गंभीर रुप से बीमार एक बच्ची के इलाज मे आर्थिक मदद की, बल्िक उसके ईलाज की पूरी व्यवस्था करायी.

बाबरी केस- सभी 12 आरोपियों पर आरोप तय, चलेगा आपराधिक साजिश का मामला

बाबरी केस- आडवाणी सहित सभी 12 आरोपियों को मिली जमानत, फैसला सुरक्षित

देवरिया के रहने वाले सुशील चन्द्र वर्मा की बेटी को न्यूरो की परेशानी है और बिना ऑपरेशन के बच्ची विकलांग हो सकती है. सुशील चन्द्र वर्मा की आर्थिक स्थिति एेसी नही कि वह अपनी बेटी के आपरेशन का खर्च उठा सके. समाजवादी पार्टी मुख्यालय मे, सुशील चन्द्र वर्मा ने अखिलेश यादव से मुलाकात की और अपनी बेटी की बीमारी और अपनी आर्थिक स्थिति के बारे मे बताते हुये मदद की गुहार लगाई.

बीयर बार के उद्घाटन को लेकर, मंत्री स्वाति सिंह ने दी सफाई

गरीब दलित की बेटी बनी आईएएस- सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

अखिलेश यादव ने सुशील चन्द्र वर्मा की बाटों को गंभीरता से सुना और फौरन पार्टी फंड से डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की.  अखिलेश यादव यहीं नही रूके उन्होने बेटी के इलाज के लिए तुरंत पीजीआई निदेशक से बात कर अखिलेश यादव , लखनऊ मे सुशील चन्द्र वर्मा की बेटी के न्यूरो के ईलाज और आपरेशन की व्यवस्था करवाई.

नजमा हेपतुल्ला हुईं, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की, नई चांसलर

 रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी को, हाई कोर्ट ने, भाषा संयमित रखने के दिये निर्देश

सुशील चन्द्र वर्मा  के अनुसार, उन्हे कभी उम्मीद नही थी कि इस तरह कोई इतना बड़ा नेता उनकी मदद करेगा. सुशील ने कहा कि वह जिंदगी भर अखिलेश यादव का यह अहसान नही भूलेंगे. अचानक हुई मदद से वह काफी खुश हैं.