अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया स्वास्थ्य सेवा को बर्बाद करने का आरोप

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद करने का आरोप दोहराया है।
अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि अस्पतालों में लापरवाही के कारण कई जगह मरीजों की मौतें हो चुकी है। मरीजों को सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है। मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मानक के अनुरूप पर्याप्त प्रोफेसर, डॉक्टर, तकनीकी स्टाफ और आधारभूत ढांचा नहीं है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई के लिए पर्याप्त सुविधाएं और संसाधन नहीं है।
उन्होने कहा कि सरकार मेडिकल कॉलेजों और बड़े संस्थानों को उनकी जरूरत के अनुसार बजट नहीं देती। गरीब और आम जनता को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री विभाग की व्यवस्था संभालने के बजाय समाज को लड़ाने में ज्यादा रूचि रखते है। अस्पतालों में दलालों का बोलबाला है। सामानों के खरीद में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी है। जिसका नतीजा कहीं आग लगने की घटनाएं होती हैं तो कहीं अन्य तरह की घटनाएं हो रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की हालत ऐसी कर दी है कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुद ही बीमार नज़र आते है। राजधानी लखनऊ में भाजपा सरकार की नाक के नीचे ही बड़े संस्थानों में लापरवाही चरम पर है। लोहिया संस्थान से बायोप्सी के 12 नमूने गायब हो गए। केजीएमयू ट्रामा सेंटर के सेटेलाइट ब्लड स्टोरेज यूनिट से खून गायब हो गया। लोहिया संस्थान में मरीजों को एंडोस्कोपी के लिए सवा साल बाद की तारीख मिल रही है। नगराम सीएचसी में अल्ट्रासाउंड जांच चार महीने से बंद पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्री को बयानबाजी और थोथे दावे करने से फुर्सत नहीं, जमीनी हकीकत वे क्या समझेंगे।
उन्होने कहा कि हालत यह है कि मरीज सरकारी अस्पताल जाने से डरते है। मजबूरी में उन्हें निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता है। जहां उन्हें इलाज के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती है। भाजपा सरकार साजिश के तहत सरकारी सेवाओं को खराब कर रही है।