अखिलेश यादव ने मीडिया से किया सवाल- क्या आप इस पर रिपोर्टिंग करेंगे?”

himanshu_akhileshलखनऊ, यूपी सरकार ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाने वाले एक आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार के आते ही एक ही जाति विशेष यादवों के किए गए तबादलों पर सवाल उठाए थे. जबकि  हिमांशु कुमार यादव जाति के नहीं हैं. वह  अभी लखनऊ में डीजीपी हेडक्वाटर में तैनात हैं.  गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को अनुशासनहीनता के लिए निलंबित किया गया है.

 

एक ट्वीट में हिमांशु कुमार ने लिखा था, “डीजीपी दफ़्तर अधिकारियों को जाति के आधार पर लोगों को दंडित करने के लिए क्यों मजबूर कर रहा है?” हिमांशु कुमार ने राजनाथ सिंह के संसद में दिए गए उस बयान को भी रीट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी धर्म या जाति के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं करती है.”

जाति विशेष के अफसरों को टारगेट करने की बात करने वाला हिमांशु का ट्वीट

 

हिमांशु टिवटर पर सक्रिय रहते हैं. वह पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी सरकार के मंत्रियों से जुड़े टवीट औऱ खबरों को रीट्वीट करते रहते हैं. अपने ऊपर हुई इस कार्रवाई के बाद आईपीएस अधिकारी ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘सत्यमेव जयते’…

 

अपने ऊपर हुई कार्रवाई के बाद हिमांशु का ट्वीट

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button