लखनऊ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर, योगी सरकार से तीन सवाल किये हैं ? साथ ही उन्होने सलाह और अपनी पार्टी के पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन योगी सरकार को दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सदन में विस्फोटक कैसे पहुंचा, कहां से पहुंचा, किसने पहुंचाया, इसकी जांच होनी चाहिए। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच में उनकी पार्टी पूरा सहयोग देगी।
विधानसभा के अन्दर विस्फोटक मिलने को चिंतनीय बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इससे पूर्व सदन मे समाजवादी पार्टी की ओर से नेता विपक्ष रामगोविंद चौघरी ने भी घटना को को चिंतनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की थी।