अखिलेश यादव ने, सोशल मीडिया पर यह गाना पोस्ट कर, उठाया बड़ा सवाल

khileshलखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को ईद पर मुबारकबाद दी. इस मौक पर अखिलेश ने एक विडियो ट्वीट करते हुए सुनील दत्त की फिल्म का एक गाना भी पोस्ट किया. जहां इस गाने में भारत के सांस्कृतिक, धार्मिक, भौगोलिक और भाषाई भेद पर चर्चा की गई है.इस वीडियो में छात्रों और शिक्षक के बीच गीत के रूप में सवांद है.

भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति मे बनी आम सहमति, पिछड़ा वर्ग आयोग को मिलेगा संवैधानिक दर्जा

लखनऊ मे तोड़ी गई, गौतम बुद्ध की प्रतिमा, बौद्ध अनुयायियों ने किया, विरोध प्रदर्शन

ये गाना साल 1959 में आई सुनील दत्त की फिल्म ‘दीदी’ का है. गाने के बोल हैं- ‘हमने सुना था एक है भारत, सब मुल्कों से नेक है भारत. इस गाने में एक छात्र अपने शिक्षक (सुनील दत्त) से भारत को लेकर कुछ सवाल करते हैं. साथ ही कहते हैं कि आपने जो पढ़ाया कि भारत एक है वैसा नजर नहीं आ रहा.

समाजवादी पार्टी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश मे सभी मुश्किल दौर से गुजर रहे

कुलदीप यादव बने, भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज, विराट कोहली ने मुंह की खाई

 छात्रों के इन सवालों का सुनील दत्त गाने में ही जवाब देते हैं.  शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का लिखा यह गीत सवाल-जवाब की शक्ल में है और आज भी सोचने के लिए मजबूर करता है.

 मौजूदा राजनैतिक स्थिति और सामाजिक न्याय पर, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा-राम -राम जपना, पराया काम अपना

Related Articles

Back to top button