लखनऊ, जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (नेता जी) के निधन पर शोक व्यक्त किया।
पूर्व मुख्यमंत्री फारूकश्री अब्दुल्ला ने कहा,“ मैं मुलायम सिंह यादव से बेहद करीब से जुड़ा था और उन्हें कई सालों से जानता था। जब उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाना था, तब मैंने बहुत प्रयास किए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ”
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि संसद में वह कई बार नेता जी के साथ बैठे हैं।
उन्होंने कहा,“ उनके देहांत पर मैं नहीं आ सका। आज मैं अखिलेश से मिला और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। मैं नेता जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ”
उनसे पूछा गया कि क्या श्री अखिलेश यादव जैसा नेता भविष्य में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व कर सकता है। उन्होंने कहा,“ यह मैं अभी नहीं बता सकता क्योंकि सर्वदलीय बैठक के वक्त इसपर चर्चा की जाएगी। ”