लखनऊ एक जनवरी समाजवादी पार्टी में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है जबकि शिवपाल सिंह यादव की प्रदेश अध्यक्ष से छुट्टी कर दी गयी है।
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने मौजूद विधायकों और उपस्थित जनप्रतनिधियों से हाथ उठवा कर अखिलेश के अध्यक्ष होने का प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव के मुताबिक अखिलेश सपा के नये अध्यक्ष होंगे जबकि मुलायम सिंह यादव को पार्टी का मार्गदर्शक घोषित किया गया है।
अध्यक्ष होने के नाते श्री अखिलेश यादव को यह अधिकार होगा कि वह राष्ट्रीय कार्यकारिणीए संसदीय बोर्ड और पार्टी के सभी संगठनों का जरूरत के मुताबिक गठन करें। इस प्रस्ताव की सूचना चुनाव आयोग को भेजी जा रही है।
सपा संसदीय बोर्ड के अहम सदस्य किरनमय नंदा ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। पार्टी के ज्यादातर कद्दावर नेताओं और विधायकों की मौजूदगी से खचाखच भरे कार्यक्रम स्थल में प्रो यादव ने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को पद से हटाने का भी प्रस्ताव पारित कराया जबकि महासचिव अमर सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की।