गोरखपुर , उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री राधेश्याम सिंह ने आज गोरखपुर में स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में 27 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत पी०जी० ब्वायज हास्टलए पी०जी० गर्ल हास्टल तथा पी०जी० मैरिड बनाये जायेंगे।
उन्हाेंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2012 तक प्रदेश में सात मेडिकल कालेज थे अब इसकी संख्या बढकर 14 हो गयी है । पूर्व में मेडिकल कालेज में एम०बी०बी०एस० के छात्रों की कुल सीट 1140 थीए जिसे प्रदेश सरकार ने बढाकर 1840 कर दिया है। सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज गोरखपुर को 2012 के बाद अब तक केवल निर्माण कार्य के लिए 400 करोड़ रूपये दिये जा चुके हैं। प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज को उपकरण मरम्मत के लिये पांच.पांच करोड़
राधेश्याम सिंह ने आज यहां 27 कराेड रूपये लागत से बनने वाली तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया । उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 के पूर्व जापानीज इंसेफेलाइटिस के मरीजों को विकलांगता एवं मृत्यु पर धन की व्यवस्था थी लेकिन बाद में इस व्यवस्था को बन्द कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि उस समय वे स्टीमेट कमेटी के सदस्य थे। उन्हाेंने बताया कि उस व्यवस्था को पुनः लागू कर दिया गया है।