लखनऊ, उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुंदेलखंड़ से चुनाव लड़कर गलती करेंगे। उन्होने कहा कि अखिलेश ही नहीं मुलायम सिंह भी बुंदेलखंड़ से चुनाव लड़े तो हारेंगे।
उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर ने फोन पर रविवार को कहा कि ‘अखिलेश यादव की अगुआई वाली सपा सरकार ने समूचे बुंदेलखंड़ की उपेक्षा की है, अखिलेश ही नहीं सपा मुखिया (मुलायम) भी चुनाव लड़े तो हार ही नसीब होंगी।’
वामपंथी विचारधारा के बुजुर्ग राजनीतिक विश्लेषक रणवीर सिंह चौहान एड. ने कहा कि ‘सपा के नेता और कार्यकर्ता भले ही सरकार की खूबी गा रहे हों, पर बुंदेलखंड़ का आम मतदाता अखिलेश और सपा से बेहद खिन्न है।’ इन्होंने कहा कि ‘बुंदेलखंड़ के लिए तो सपा से अच्छी बसपा सरकार थी, जो आधा दर्जन मंत्री, एक दर्जन दर्जा प्राप्त मंत्री के अलावा विकास के नाम पर मेडिकल काॅलेज, इंजीनियरिंग, आईटीआई काॅलेज दिए थे।’ अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री बुंदेलखंड़ से आगामी चुनाव लड़ते हैं या नहीं।