लखनऊ, यूपी के विधान सभा चुनावों मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिलेश यादव के समर्थन मे, यादव समाज का सबसे बड़ा संगठन,अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा भी खुलकर सामने आ गया है. यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उदयप्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिलेश यादव को समर्थन देने का एेलान किया है. आज लखनऊ के हजरतगंज सि्थत होटल मे यादव महासभा के उच्च पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक मे यह निर्णय लिया गया.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यादव महासभा के समर्थन का एेलान करते हुये यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उदयप्रताप सिंह ने कहा कि यादव समाज यूपी के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यशैली और उनके विकास के एजेण्डे से अत्यधिक प्रभावित है. यूपी का भविष्य अखिलेश यादव के हाथों मे पूरी तरह सुरक्षित है. मीडिया को संबोधित करते हुये, उदयप्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के हर जिले से प्राप्त फीडबैक और यादव महासभा के पदाधिकारियों के रूझान को देखते हुये अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने आज की बैठक मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिलेश यादव को समर्थन देने का निर्णय लिया है. उन्होने कहा कि यादव महासभा को पूर्ण विश्वास है कि अखिलेश यादव यूपी के दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव पूरी तरह अखिलेश यादव के साथ हैं.
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि यादव जातियों मे सबसे अधिक जनसंख्या वाली जाति है. यादवों की आबादी सोलह प्रतिशत से अधिक है. कई राजनेताओं और संगठनों द्वारा द्वेष वश यादवों की आबादी के बारे मे भ्रामक आंकड़े दिये जा रहें हैं, जोकि निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों मे अखिलेश यादव सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप मे उभरे हैं. विधानसभा चुनाव मे पूरा यादव समाज अखिलेश यादव के साथ है.
यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद चौधरी ने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के इतिहास और कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि महासभा ने देश मे यादव लीडरशिप विकसित करने का बड़ा कार्य किया है. देश और प्रदेशों मे आज जो बड़े यादव राजनेता दिखायी दे रहें हैं, उन्हें पहचान दिलाने और आगे बढ़ाने मे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का उल्लेखनीय योगदान है. प्रमोद चौधरी ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर अखिलेश यादव को मजबूत करें.
बैठक मे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के छत्तीस गढ़, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश , राजस्थान आदि राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव राज यादव, यूपी युवा यादव महासभा के अध्यक्ष राम अवध यादव, यूपी युवा यादव महासभा के महासचिव अभिग्यान चौधरी, सचिव मनोज यादव, मनोज सिंह यादव जिलाध्यक्ष मंशाराम यादव, पूर्व सभासद दिनेश यादव, पूर्व गन्ना आयुक्त यादव, वरिष्ठ पत्रकार काशी प्रसाद यादव, अनुराग यादव, सुरेश यादव, डीके यादव, अमित यादव, सुनील यादव, अखिलेश कृष्ण मोहन, कृपाशंकर यादव , डा० अरूण यादव आदि उपस्थित थे.