Breaking News

अगर आप इस तरह सजाएगें अपनी डाइनिंग टेबल तो होगा….

dinning-tabelहर घर में डाइनिंग टेबल आम देखा जाता है। वैसे तो डाइनिंग टेबल को लिविंग रूम में रखने से शोभा और भी बढ़ जाती है इसलिए इसे अच्छे से सजा कर रखना चाहिए। अगर आपको डाइनिंग टेबल को सजाने में परेशानी आती है तो आज हम आपके इसे सजाने के आसान से तरीकें बताएगें। इन तरीकों से आपका डाइनिंग टेबल बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं इसे सजाने के तरीके…

1. अपने डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए सबसे पहले टेबल को साफ करें। साफ करने के बाद में नैपकिन व प्लेट्स को सजा कर रखें।

2. ध्यान में रखें कि डाइनिंग टेबल पर बिछाने वाले टेबल मैट खूबसूरत होने के साथ आसानी से साफ होने वाले भी हो।

3. डाइनिंग टेबल के सेंटर में सेंटरपीस को इस तरह से रखें ताकि बाकी चीजों को रखने के लिए जगह रह जाए। आप टेबल के सेंटर में नैपकिन या फूलों को भी सजा कर रख सकते है।

4. टेबल पर हमेशा कटलरी परोसी जाने वाली खाने की आइटम के हिसाब से ही होनी चाहिए।

5. प्लेट को हमेशा नैपकिन के ऊपर ही रखें। बेस प्लेट के लिए आप हमेशा सफेद रंग की प्लेट ही चुनें। भोजन से भरे कटोरों को डाइनिंग टेबल के सेंटर में ध्यान से रखें ताकि किसी को खाना लेने में दिक्कत न हो।

6. डाइनिंग टेबल पर जरूर की चीजे ही रखें। फालतू की चीजों को टेबल से उठा लें ताकि चीजों को रखने में आसानी हो।