Breaking News

अगला टेस्ट मैच हमारे लिए इस सत्र को परिभाषित करेगा: वॉटलिंग

New_ZealandBJWalting (1)हेमिल्टन,  न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बी.जे. वॉटलिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को तीन दिन में ही मिली हार पर कुछ ज्यादा ही प्रतिक्रिया को लेकर चेताया है, लेकिन साथ ही कहा है कि हेमिल्टन में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट बताएगा कि उनकी टीम के लिए मौजूदा सत्र कैसा रहा। वेबसाइट  ने वॉटलिंग के हवाले से लिखा है, यह कोई त्रासदी नहीं है। हम पिछले मैच में जिस तरह हारे, उस पर काफी चर्चा हुई है लेकिन ऐसी चीजें होती हैं।

हम इससे निराश हैं लेकिन हम इसी में उलझने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, आने वाला मैच हमारे लिए काफी अहम है। मुझे नहीं लगता कि बीते मैच को लेकर हम अपने पूरे सत्र को परखेंगे लेकिन आने वाले मैच को लेकर जरूर हम ऐसा कर सकते हैं। किवी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे दिन ही मैच गंवा बैठी थी।

टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इसे एक बुरा दिन बताया था। मैच के तीसरे दिन चाय तक किवी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 139 रन था। लेकिन, इसके बाद उसने अपने बाकी बचे पांच विकेट महज 16 रनों पर ही गंवा दिए। इन पांच में से चार विकेट स्पिनर केशव महाराज ने लिए थे। वॉटलिंग ने कहा, स्पिन के खिलाफ उस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान था। लेकिन हम उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिस तरह से करनी चाहिए थी। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच शनिवार से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *