Breaking News

अगले तीन दिन धुंध या कोहरा छाये रहने का अनुमान

हैदराबाद, तेलंगाना में अगले तीन दिन अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय धुंध या कोहरा छाये रहने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को यहां एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में बताया कि इसी अवधि के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का अनुमान है। अगले सात दिन में तेलंगाना में शुष्क मौसम रहने का आसार है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात सबसे कम न्यूनतम तापमान तेलंगाना के आदिलाबाद में 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।